उम्मेदपुर में कोरोना वारिर्यस की कोर कमेटी की पीईईओ ने ली बैठक

 एक आईना भारत ।उम्मेदपुर 

संवाददाता विक्रमसिह बालोत 


 ग्रामपंचायत उम्मेदपुर में  बुधवार को कोरोना वॉरिर्यस टीम को आवश्यक निर्देश व कार्य की समीक्षा हेतु नियंत्रण कक्ष में पीईईओ प्रतापराम गर्ग  की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ ।पीईईओ ने बीएलओ से प्रावासीयों की जानकारी ली तथा बैठक में  समस्त कोरोना वारिर्यस के आपसी समन्वय बनाकर टीम वर्क के साथ कार्य करने की भावना रखने का निर्देश दिया।  कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए  लॉकडाउन की पालना  के लिए ग्रामीणो को सार्वजनिक स्थलों,स्थानों,दुकानों व मंदिरों पर नियमित भ्रमण कर  सोशल डिस्टेंस की  पालना करने का निर्देश दिया । बैठक में उम्मेदपुर पटवारी पुष्पेंद्रसिंह शेखावत,समाजसेवी अजयपाल सिह बेदाना,  ग्रामविकास अधिकारी नरेशकुमार मीणा,कनिष्ट लिपिक थानाराम चौधरी , बीएओ अचलसिह बालोत बेदाना ,मोरु के बीएलओ महेश कुमार , शारिरीक शिक्षक पुखराज बोस पावटा, बेदाना बीएलओ भवरसिह बालोत बेदाना, बेदाना बीएलओ भरतकुमार, हन्वतसिह हरजी,उम्मेदपुर बीएलओ मंशाराम लुहार, मालपुरा बीएलओ मदनलाल सुथार सहित समस्त बीएलओ वआंगनवाड़ी कार्यकर्ता व एएनएम मोवनी देवी सहित उपस्थित थे।
और नया पुराने

Column Right

Facebook