ग्राम पंचायत देवकी में भामाशाह द्वारा कोरोना फाइटर्स का सम्मान

एक आईना भारत 
प्रवीण कुमार
आहोर देवकी


कोरोना महामारी के दौरान पूरे विश्व जगत में कोरोना संक्रमण तेजी से फेल रहा है इस दौरान बचावकर्मियों द्वारा अपनी जान की परवाह किये बिना दिन रात  ड्यूटी कर रहे है इसलिए भामाशाह एवं सामाजिक संगठनो द्वारा  गांवो में जगह जगह कोरोना फाइटर्स का  सम्मान हो रहा है । ग्राम पंचायत देवकी में गाँव के सामाजिक कार्यकर्ताओं और भामाशाहों ने मिलकर कोरोना योद्धाओं का माल्यार्पण कर स्वागत किया। ग्राम पंचायत देवकी में पंचायत कोरोना प्रभारी, देवकी प्रभारी, हनवंतगढ़ प्रभारी, मिठड़ी प्रभारी, बीएलओ, पटवारी और सर्वेकर्ता वार्डप्रभारियों का कोरोना महामारी में सजगता और तत्परता से ड्यूटी कर गाँव की सुरक्षा करने और लॉकडाउन की सख्ती से पालना करवाने से उन्हें सम्मानित किया गया। इस मौके पर गोमाराम सुथार, राजूसिंह, मेघसिंह विक्रमसिंह आदि उपस्थित थे।
और नया पुराने

Column Right

Facebook