खींवसर क्षेत्र के भेड़ गांव के एक ही परिवार 11 सदस्य कोरोना की जंग। मे दे रहा है योगदान ।

खींवसर संवाददाता राकेश प्रजापत।

एक आईना भारत


खींवसर तहसील के ग्राम पंचायत भेड़ के जाखड़ परिवार में स्वर्गीय  लालू राम जी जाखड़ के पांच सुपुत्र, पुत्रवधू, पौत्र-पौ्त्री एवं पौत्रवधू सब मिलाकर 11 सदस्य इस कोरोना महामारी रूपी आपदा में अपने अपने कार्य क्षेत्रों में कर्तव्यनिष्ठा के साथ सेवाएं दे रहे हैं।


डाॅक्टर के लिए परिवार से बड़ा है फर्ज
खींवसर के  भेड़ गांव के एक ही परिवार के एक दर्जन सदस्य विश्वव्यापी महामारी कोरोना वायरस से जीत के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं और लोगों की सेवा में दिन-रात जुटे  हुए हैं। जानकारी के अनुसार डॉक्टर रामस्वरूप विश्नोई चिकित्सा अधिकारी प्रभारी देऊ वर्तमान में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पांचौड़ी कार्य कर रहे हैं इनके अलावा माडपुरा बैराथल व देऊ मै 20 मार्च के बाद बाहरी राज्य से आने वाले व्यक्तियों की स्वास्थ्य परीक्षण कर एवं उनको होम आइसोलेशन वार्ड कवारेटाइन सेंटर्स मैं रखने की जिम्मेदारी है मेडिकल टीम का कुशल नेतृत्व करते हुए उन्होंने इस कार्य को सुव्यवस्थित ढंग से अंजाम दिया है साथ ही लोगों को कोरोनावायरस आवो उपचार के लिए हमेशा जागृत करते रहते हैं।

सेवा धर्म को ही सबसे बड़ा मान जुटे हैं 


 इसी प्रकार हनुमान राम जाखड़ एएसआई राजस्थान पुलिस वर्तमान में पुलिस थाना भावंडा में कार्यरत हैं जिले का सीमावर्ती थाना होने के कारण इनके क्षेत्र में बाहर से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग कर लिस्ट बनाकर संबंधित जिलों के प्रशासन एवं थाना अधिकारी से संपर्क कर सूचनाएं। तत्परता   के साथ आदान प्रदान की । साथी थाना क्षेत्र में लॉकडाउन के दौरान कानून व्यवस्था एवं जनता में जागरूकता प्रदान की।

सुमेर सिंह जाखड़ मुख्य आरक्षी ट्रैफिक पुलिस नागौर लोक डाउन के दौरान मानासर चौराहा पर पूर्ण मुस्तैदी के साथ अपने कृतिका निर्धारण कर रहे हैं यह लगातार दिन में 12 घंटे ड्यूटी कर रहे हैं।

श्रवणराम जाखड़ अध्यापक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ढिंगसरा मैं बनाए गए। क्वांरेटाइन सेंटर पर नियमित ड्यूटी निभा रहे हैं।

गणपत लाल जाखड़ मुख्य आरक्षी राजस्थान पुलिस नागौर वर्तमान में पुलिस लाइन नागौर में पद स्थापित है एवं आपातकालीन ड्यूटी में अपनी सेवाएं दे रहा है।

कोरोना महायुद्ध में सेवा करना सच्ची देश भक्ति------ रंजना विश्नोई

 रंजना विश्नोई  एसोसिएट प्रोफेसर एवं प्रिंसिपल विजयाराजे कॉलेज ऑफ बीएससी नर्सिंग जोधपुर शहर में बीएससी नर्सिंग के विद्यार्थियों द्वारा डोर टू डोर सर्वे एवं स्कैनिंग की मॉनिटरिंग महत्वपूर्ण योगदान देती है।

निर्मला यूडीसी तहसील कार्यालय नागौर तहसील क्षेत्र नागौर में आपदा प्रबंध एवं कंट्रोल रूम नागौर मैं निरंतर अपने  कर्त्तव्य  का निर्वहन कर रही है।

 लक्ष्मी पुत्र श्री सहीराम जाखड़ आरक्षी 12वीं बटालियन आर ए सी न्यू दिल्ली वर्तमान में अभी बसपा सुप्रीमो मायावती के सुरक्षा गार्ड दल में अपना कर्त्तव्य का निवार्हन कह रही है।

संतोष पुत्री सहीराम जाखड़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रूप में अपनी सेवा या ग्राम पंचायत कुड़छी खींवसर में दे रही है ।




सुनीता नर्सिंग ऑफिसर वर्तमान में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी उत्तर प्रदेश में कार्यरत  हैं । बीएचयू उत्तर प्रदेश का उच्च स्तरीय चिकित्सालय में कोविड -19 आपदा में अपनी सेवाएं कोरोना आइसोलेशन वार्ड में दे रही है।


रामकिशोर जाखड़ पुत्र श्री सुमेर सिंह जाखड़ इंडियन एयरफोर्स मैं अपनी सेवा दे रहा है वर्तमान में गुवाहाटी आसाम पद स्थापित है।

इस प्रकार भेड़ गांव के परिवार के 11 सदस्य इस संकट की घडी में अपने घर परिवार से दुर रहकर कोरोना जैसे महामारी को जड से खत्म करने के लिए दिन रात सेवाएं प्रदान कर रहे है ।
और नया पुराने

Column Right

Facebook