कालन्द्री पुलिस थाना क्षेत्र में 9 गांवो में 26 पॉजिटिव
एक आईना भारत सिरोही
हितेश कुमार रावल
सिरोही उपखंड अधिकारी हंसमुख कुमार लगातार गांवो का दौरा कर लोगों की जनसमस्या निस्तारण कर रहे हैं
सिरोही | समीप कालन्द्री कस्बे में एक और पॉजिटिव केस सामने आने से कस्बे में संक्रमित की संख्या तीन हुईं । थानाधिकारी प्रभूराम ने बताया कि कालन्द्री पुलिस थाना हल्का के 9 गांवो में कुल संक्रमित की संख्या 26 हुई ,जबकी 16 ठीक होकर गर लौटे हैं । सिरोही उपखंड मजिस्ट्रेट हसमुख कुमार ने उक्त क्षेत्र में जीरो मोबिलिटी क्षेत्र निषेधाज्ञा घोषित कर कर्फ्यू लगा रखा है। तथा उपखंड अधिकारी लगातार क्षेत्र का दौरा कर लोगों को जागरूक कर उनकी जनसमस्या का समाधान कर रहे हैं साथ ही उपखंड क्षेत्र की मानिटरिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ राजेश कुमार ने बताया की जिले में कोरोना संक्रमितो की संख्या 189 हुई ।
Tags
sirohi