विश्व पर्यावरण दिवस पर जगह जगह लगाए गए पौधे

विश्व पर्यावरण दिवस पर जगह जगह लगाए गए पौधे
संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित
सिवाना :- उपखंड क्षेत्र के निकटवर्ती धीरा गाँव में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भारत मुक्ति मोर्चा जिलाध्यक्ष भैरा राम जोगसन के नेतृत्व में परिवार के सदस्यों द्वारा पौधरोपण किया गया! जिसमे आम,शीशम, नीम, नींबू आदि पौधे लगाए गए!भेराराम जोनसन ने बताया कि यह एक महान कार्य है। इस भौतिक वादी युग में हम चंद स्वार्थ के लिए सबकुछ को भूल रहे हैं। हम प्रकृति से सिर्फ लेने का काम कर रहे हैं लेकिन कुछ देने का काम नहीं कर रहे। मौके पर उन्होंने कहा कि हमें प्लास्टिक का कम से कम प्रयोग करना चाहिए तथा औषधीय पौधे अधिक से अधिक लगाने का संकल्प लें! 
और नया पुराने