गौशाला में गायों को आठ ट्रोली हरा चारा खिलाया

एक आईना भारत सिरोही

हितेश कुमार रावल

सिरोही | समीप कालन्द्री निकट के नवारा गांव के समाजसेवी गणेश कुमार,देवेन्द्र कुमार व प्रकाश कुमार पुत्र  भलाराम प्रजापत व प्रवीण कमलेश ने दो ट्रोली हरा चारा अर्बुदा गौशाला सिरोही व वराडा गौशाला में तथा चार ट्रोली हरा चारा नवारा गांव में गायों को खिलाया। सिरोही जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद से भी मुलाकात कर अर्बुदा गौशाला में और सहयोग करना का भरोसा दिलाया ।
और नया पुराने