युवाओं ने पर्यावरण दिवस पर लगाए पौधे



एक आईना भारत/जवानाराम देवासी


कुरणा -पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में  ग्राम पंचायत कुरणा के गिरवर गांव के युवाओ  द्वारा पौधारोपण करके अपने गांव को हरा भरा करने का संकल्प लिया।जिसमे समस्त युवाओ ने मिलकर  पर्यावरण दिवस पर 101  पौधे लगाए !पर्यावरण दिवस को ध्यान में रखते हुए गत 5 दिनों से उनकी यह रणनीति बनाई गई है ! इस मौके पर प्रकति प्रेमी  नगाराम, घेवर राम,अमरा राम,अर्जुन,महेंद्र, दिनेश, जगदीश,जवार लाल,भावेश, सालु राम, लखन,आदि का सहयोग रहा।
और नया पुराने