पेयजल व बिजली बिल की मांग पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सौपा ज्ञापन*

*पेयजल व बिजली बिल  की मांग पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सौपा ज्ञापन* 

*आहोर* 
एक आईना भारत


किशनगढ़ व मोहिवाड़ा  गांव के भाजपा कार्यकर्तओं ने विभिन्न समस्याओं को लेकर ग्राम पंचायत चुंडा के सरपंच श्रीमती चंपा देवी व ग्राम विकास अधिकारी श्रीमान छगन मीणा को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन दिया l जिसमें गांव चुंडा,किशनगढ़, मोहिवाड़ा और महेशपुरा में पेयजल संकट का समाधान करवाने और ग्रामीणों के  बिजली के बिल माफ करवाने की मांग की गई हैं l ज्ञापन में भाजपा के कार्यकर्ता किशन प्रजापत ने बताया कि किशनगढ़ , मोहिवाड़ा, चुंडा और महेशपुरा गांवों में एक तरफ कोरोना वायरस के महामारी से विगत तीन माह से सभी प्रकार के उधोग ओर मजदूर वर्ग आजीविका के सभी प्रकार के साधन ठप पड़े हैं l  दूसरी  ओर किसान वर्ग द्वारा सरकार को बेची गई फसलों का भुगतान भी उन्हें समय पर नहीं हो रहा है, ऐसी परिस्थितियों में आम जनता से बिजली का बिल लिया जाना उचिय नहीं हैं l इस भयंकर कोरोना वायरस महामारी में एक तरफ आमजनता सरकार से ऐसे विकट काल में मदद की उम्मीद लगाए बैठी हैं ,तो दूसरी तरफ उससे ही मूलभूत आवश्यकताओं का भुगतान करने पर विवश किया जा रहा हैं, जो न्यायसंगत नहीं हैं l आमजन के हितों को ध्यान में रखते हुए बिजली के बिल माफ करावें , जिससे कि किशनगढ़ मोहिवाड़ा, चुंडा और महेशपुरा के लोगों को इस विकट परिस्थितियों में सरकार की ओर से आमजनता को कुछ राहत मिल सके l  दूसरी तरफ वर्तमान में भयंकर गर्मी का प्रकोप बना हुआ हैं l ऐसे परिस्थितियों में लोगों को पानी की किल्लत से परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं l इस समस्या को खत्म करने के लिए ना ही अधिकारी व न ही कर्मचारियों द्वारा ध्यान दिया जा रहा हैं जिस कारण इन क्षेत्रों में पानी की समस्या का विकराल रूप पैदा हो रहा हैं l इस समस्या को  मध्यनजर रखते हुए व आमजन के हित को देखते हुए इस क्षेत्र में नवीन ट्यूवेल खुदवाने व नर्मदा के पानी की  जलापूर्ति सुचारू रूप से शुरू करवाने की मांग की गई  , जिससे कि गांव में आवश्यक पेयजल उपलब्ध हो सके l  इस अवसर पर भाजपा के कार्यकर्ता मूलाराम चौधरी  , मनीष देवासी , बालाराम प्रजापत,  वरदाराम, बाबूलाल,झपुराराम चौधरी , देवाराम जनप्रतिनिधि नैनाराम चौधरी खीमसिंह  , समेत कही भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण लोग मौजूद थे l
और नया पुराने