पीएमश्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय तखतगढ़ की 75 छात्राओं का तीन दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण दल रवाना
तखतगढ़। पीएमश्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय तखतगढ़ से शनिवार अल सुबह 7 बजे 75 छात्राओं का तीन दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण दल रवाना हुआ। दो बसों में सवार यह दल ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थलों के भ्रमण पर निकला है, जिसमें जैसलमेर, तनोट माता मंदिर, सम का धोरा तथा जोधपुर स्थित मेहरानगढ़ किले का भ्रमण शामिल है। भ्रमण दल 19 दिसंबर को पुनः तखतगढ़ लौटेगा।
विद्यालय परिसर में आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य पृथ्वीराज रतनु ने हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया। उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शैक्षणिक भ्रमण से विद्यार्थियों को पुस्तकीय ज्ञान के साथ-साथ व्यवहारिक अनुभव प्राप्त होता है, जिससे उनका सर्वांगीण विकास होता है। उन्होंने छात्राओं को अनुशासन, सुरक्षा और समयपालन का विशेष ध्यान रखने की अपील की।
इस अवसर पर नगर के गार्जन टीचर मूल सिंह, शिक्षक तरुण ओझा, हितेश कुमार जीनगर, मैडम प्रियंका सहित अन्य शिक्षकगण एवं कई अभिभावक और नगरवासी उपस्थित रहे। सभी ने छात्राओं को सुरक्षित यात्रा एवं सफल शैक्षणिक भ्रमण के लिए शुभकामनाएं दीं।
भ्रमण से पूर्व नगर के समाजसेवी लालाराम गुजराती (आरसीसी वाले) द्वारा सभी छात्राओं को लड्डू खिलाकर मुंह मीठा करवाया गया, जिससे छात्राओं में विशेष उत्साह देखने को मिला। शिक्षकों ने बताया कि भ्रमण के दौरान छात्राओं को ऐतिहासिक धरोहरों, सीमावर्ती क्षेत्र की भौगोलिक व सांस्कृतिक जानकारी तथा राजस्थान की समृद्ध विरासत से अवगत कराया जाएगा।
शैक्षणिक भ्रमण को लेकर छात्राओं में खासा उत्साह नजर आया। विद्यालय प्रबंधन द्वारा सुरक्षा, अनुशासन एवं ठहराव की समुचित व्यवस्थाएं की गई हैं, ताकि भ्रमण दल सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित रूप से अपना शैक्षणिक उद्देश्य पूरा कर सके।