चाकसू में 29 सैंपलों में से एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई।
28 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव
एक आईना भारत/संवाददाता अशोक प्रजापत
चाकसू/(संवाददाता अशोक प्रजापत) (निस.) चाकसू कस्बे में एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दी। मंगलवार को वार्ड नं. 9 में 35 वर्षीय युवक की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने से चाकसू क्षेत्र सहित चिकित्सा विभाग में हडकंप मच गया। वही आसपास के लोगो में भय व्याप्त हो गया। सैटेलाइट हॉस्पिटल प्रभारी डॉ. शंकरलाल प्रजापत ने बताया कि पॉजिटिव मिले युवक सहित उसके परिवार के कुछ सदस्यों को दो-तीन दिन से बुखार था ऐसे में बुखार से पिडित परिवार के अन्य सदस्यो सहित 29 लोगो की सोमवार को कोरोना जांच की गई। मंगलवार को बुखार से पिडित 35 वर्षीय युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। अन्य 28 लोगो की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है वही कस्बे में पॉजिटिव मिलने के बाद चिकित्सा विभाग व प्रशासन अलर्ट हो गया। पॉजिटिव के सम्पर्क में आये लोगो की जानकारी लेने में जुट गए।
Tags
chaksu