मेव पंचायत के बूटेलाव में महा सेम्पलिंग के दौरान 50 लोगो की हुई रेंडम सेम्पलिंग

एक आईना भारत
सोजत कुलदीप सिंह


*मेव पंचायत के बूटेलाव में महा सेम्पलिंग के दौरान 50 लोगो की हुई रेंडम सेम्पलिंग*


सोजत बीसीएमओ डॉ. जस्साराम सीरवी व डॉ. जितेंद्र कुमावत के निर्देशानुसार आज सोजत ब्लॉक की पीएचसी रूपावास के बूटेलाव व आस पास के रामासनी सानदवान, थरासनी, खारिया नींव, चामडीयाक, मेव, रूपावास,  में बाहर से आने वालो की सूची के अनुसार ब्लॉक सोजत की और से गठित ग्रामीण टीम सदस्य लैब तकनीशियन दिनेश देवड़ा,अजय सिंह, लैब सहायक प्रवीण कुमार सोलंकी,जितेंद्र जोशी, की टीम ने डॉ.राजेन्द्र शर्मा रूपावास व नर्स ग्रेड प्रथम जितेंन्द्र कुमार भार्गव की उपस्थिति में 50 लोगों की रेंडम सैंपलिंग कर सैम्पल पाली मेडिकल कॉलेज जाँच हेतु भेजे गए। इस मौके एएनएम सुनीता, भंवरी, लीला देवी, मधुबाला, सुनिता सोलंकी, पीएचएस नीलेश राव व समस्त आशा बहने सुंदर देवी, मुन्नी देवी, राजबाला, मीरा देवी, गीता देवी, अनु देवी, दुर्गा देवी, संतोष देवी ,सरपंच व समस्त स्कूल स्टाफ बूटेलाव व ब्लॉक से बीपीएम प्रेमाराम लोहिया,बीएचएस लक्मण भारती,आई ए मनीष फगेरिया,वाहन चालक महेंद्र सिंह,पारस मल,आदि का सहयोग रहा।  डॉ. राजेन्द्र शर्मा ने लोगो को सोशियल डिस्टेंसिंग व समय समय पर हाथ धोने के लिए कहा।
टीम के प्रवीण सोलंकी ने बताया कि 10 वर्ष से छोटे बच्चो व 60 वर्ष से बड़ो की इम्युनिटी कम होती है इसलिए उनको घर से बाहर नही निकलना चाहिए तथा सेम्पल लेने के बाद बताते है कि ज्यादा से ज्यादा गर्म पानी पीना चाहिये।
और नया पुराने