*सोशल मीडिया बना पीड़ित का सहारा 46500 रूपए देकर की पीड़ित की मदद
एक आईना भारत
अगवरी / *शिवगंज के निकटवर्ती जोगापुरा गांव में पिछले दिनों*
*भोलाराम बाबराजी देवासी* जो भेड़ पालन करके अपने घर का गुजारा चला रहा था 1 दिन रात्रि को घर की दीवार गिरने से 16 भेड़ मर गई और कई भेड़ घायल हुए जिसके कारण एक गरीब को बहुत भारी नुकसान हुआ तब युवाओं ने मन में ठानी क्यों ना हम सरकार के भरोसे नहीं रहकर इस पीड़ित परिवार की मदद करें तब युवाओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से व्हाट्सअप ग्रुप के बैनर तले युवाओं ने कड़ी मेहनत करके 46500 रुपए इकट्ठे किए और मान सम्मान के साथ युवाओं ने भोलारामज के घर पर जाकर उसे सौंप दिए इस प्रकार के सहयोग कर दिया और सभी युवाओं को उसने धन्यवाद दिया भोलाराम ने भी सभी को आश्वासन दिया जीवन में जब भी मुझे भी मौका मिलेगा मैं भी इसी प्रकार किसी गरीब की मदद करके एक मानवता का परिचय दूंगा पिछले कई दिनों से हो रही घटनाओं के कारण इस ग्रुप के युवा सरकार के भरोसे नहीं रह कर अपने स्तर से अच्छी रकम इकट्ठी करके पीड़ित को सौंपकर बहुत ही पुण्य का कार्य कर रहे हैं जिससे हर कोई इनके कार्यों की
तारीफ कर रहा है यह लोग रक्तदान का कार्य हो या सेवाभाव का कार्य हो हर कार्य में हमेशा अव्वल रहते हैं
इस कार्य में अहम भूमिका
*भगाराम देवासी चोटिला भरत देवासी आलपा चेलाराम देवासी राडबर भागली जालाराम देवासी छीबागांव ने निभाई
Tags
agwari