एक आईना भारत
मादक पदार्थ सप्लाई करने वाले स्थाई वारंटी गिरफ्तार
जोधपुर ग्रामीण जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कायल ने बताया कि थाना अधिकारी पुलिस थाना भोजासर डॉ मनोहर विश्नोई मय टीम द्वारा मुलजिम तेजाराम पुत्र मोहनराम जाति विश्नोई निवासी कालीराणा नगर पुलिस थाना भोजासर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है पुलिस अधीक्षक कायल ने बताया कि जिले में थाना हाजा के पेंटिंग प्रकरणों से वांछित अभियुक्तों व पेंडिंग स्थाई वारण्टियों की गिरफ्तारी करने हेतु व मादक पदार्थों की सप्लाई रोकने के लिए मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए सभी थाना अधिकारीयों को विशेष निर्देश जारी किए हुए हैं जिसके तहत दीपक कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी व दिनेश कुमार मीणा वृत्ताधिकारी वृत्त ओसिया के सुपरविजन में थानाधिकारी डॉ मनोहर बिश्नोई उ.नि. पुलिस थाना भोजासर मय टीम द्वारा स्थाई वारंटी तेजाराम पुत्र मोहनराम के बारे में आसूचना संकलित की जा कर स्थाई वारंटी तेजाराम को पुलिस थाना भोजासर ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
Tags
Jodhpur