राजीविका स्वयं सहायता समूह का पचानवा में किया गठन



राजीविका स्वयं सहायता समूह का पचानवा में  किया गठन
एक आईना भारत। उम्मेदपुर

  डोडियाली ग्राम पंचायत के पचानवा गांव में ग्राम विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित परियोजना राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद (राजीविका) के तहत ब्लॉक आहोर के डोडियाली ग्राम पंचायत के पचानवा गांव में  सीआरपी टीम द्वारा 15 दिवसीय गांव में रुक कर 106 परिवार की सर्व कर के 5 स्वयं सहायता समूह का गठन किया गया। शुक्रवार को आम सभा में राजीविका के सीआरपी टीम ने महिला शक्ति करण के बारे में जानकारी दी तथा सभी महिलाओं को राजीविका की संपूर्ण जानकारी दी। ब्लॉक प्रभारी विनीता ने महिलाओं के समूह के पंच मंत्रों व नियम बताएं और महिलाएं समूह में जुड़कर छोटी-छोटी बचत कर अपनी जरूरतों को पूरा कर सके। सीआरपी प्रभारी मोहनलाल ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी दी।  सीआरपी टीम के संतोषदेवी, मधुजाट, अंजू वैष्णव,खुशी सहित समूह की सभी महिलाएं मौजूद रही ।
और नया पुराने