आहोर में आधार का कार्य ठप्प , परेशान आमजन




आहोर  में आधार का कार्य ठप्प , परेशान आमजन 

एक आईना भारत 
आहोर 

आहोर ब्लॉक मुख्यालय समेत ग्राम पंचायतों में लगे आधार नामांकन केन्द्र पिछले कई दिनों से डाटा अपलोड की तकनीकी समस्या के कारण बन्द पड़े है ।
जिससे आधार संबंधित कार्य के लिए गांवो से आये लोगो को आधार नामांकन केंद्र से निराश लौटना पड़ रहा है। 
आधार सुपरवाइजर ने बताया कि पिछले 17 जुलाई से आधार सॉफ्टवेयर 125.1 एंव 126.1 वर्जन में ऑटो अपडेट हुआ था जिसमे बने आधार कार्ड एक नियमित प्रोसेस तथा समय के अनुसार अपलोड नही होने से आधार नामांकन ओर संशोधन के सभी कार्य वर्तमान में बंद पड़े है ।
उच्चाधिकारियों को अवगत करवाने के बाद भी समस्या का कोई समाधान नही हो पाया है ।
वर्तमान में आहोर पंचायत समिति मुख्यालय सहित रामा, पावटा , बिठूडा , चांदराई , भैंसवाडा, हरजी ,उम्मेदपुर , भाद्राजून एवं अन्य ग्राम पंचायत मुख्यालय अपर लगे आधार केन्द्र बन्द पड़े है और इससे खास कर किसान , पेंशनर , गर्भवती महिलाओं और विद्यार्थियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।
और नया पुराने

Column Right

Facebook