उम्मेदपुर कस्बे में VWSC की बैठक में दी जानकारी।



उम्मेदपुर कस्बे में VWSC की बैठक में दी जानकारी।              
एक आईना भारत। उम्मेदपुर

 उम्मेदपुर कस्बे के राजीव गांधी सेवा केंद्र में  ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति द्वारा शुक्रवार को एक दिवसीय आमुखीकरण कम प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जिला सपोर्ट यूनिट जल जीवन मिशन जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग जालौर की ओर से किया गया ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित इस शिविर में प्रशिक्षक धर्मेंद्र दुबे व जिला आईईसी सलाहकार एवं दीपक कुमार जिला एमएणडई सलाहकार द्वारा इस प्रशिक्षण में उपस्थित एएनएम, आशा सहयोगिनी, कृषि सुपरवाइजर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्वयं सहायता समूह, स्थानीय एनजीओ ,वार्ड पंच एवं स्थानीय लोगों  को प्रशिक्षण प्रदान किया गया प्रशिक्षण कार्यशाला में कार्यशाला उद्घाटन सत्र में ग्राम की पेयजल स्थिति की जानकारी देते हुए आगामी जल मिशन में इस कमेटी के अधिकारों एवं कार्य को विस्तृत रूप से बताया गया कनिष्ठ लिपिक थानाराम चौधरी द्वारा प्रशिक्षकों  का धन्यवाद दिया इस अवसर पर   ग्रामीण मौजूद थे।
और नया पुराने