विश्नोई बने राष्ट्रीय सनातन एकता मंच गौ रक्षा समिति के पाली जिलाध्यक्ष



विश्नोई  बने राष्ट्रीय सनातन एकता मंच गौ रक्षा समिति के पाली जिलाध्यक्ष 

राष्ट्रीय सनातन एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष वैभव चाष्टा एवं राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष राकेश वशिष्ठ राष्ट्रीय सनातन एकता मंच गौ रक्षा समिति जोधपुर संभाग प्रभारी अभिषेक सैन एवं जिलाध्यक्ष सोनाराम सारण केतु की अनुसंशा पर
पाली  निवासी श्रीमान राजूराम जीढाका( बिश्नोई )को राष्ट्रीय  सनातन एकता मंच गौ रक्षा समिति के पाली जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है श्रीमान राजूराम जी बिश्नोई ने राष्ट्रीय सनातन एकता मंच गौ रक्षा समिति का पाली जिलाध्यक्ष नियुक्त होने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष वैभव चाष्टा एवं राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष राकेश वशिष्ठ राष्ट्रीय सनातन एकता मंच गौ रक्षा समिति जोधपुर संभाग प्रभारी अभिषेक सैन एवं जोधपुर  जिलाध्यक्ष सोनाराम सारण केतु,जिला उपाध्यक्ष  पपुराम जी बाना का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कार्यकारीणी ने जो जिम्मेदारी सौपी है. मै सदैव उन कर्तव्यों पर खरा उतरने का प्रयास करूगां. इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष राकेश वशिष्ठ  जोधपुर संभाग प्रभारी अभिषेक सैन गौ रक्षा समिति जिला अध्यक्ष सोनाराम बिश्नोई जिलाउपाध्यक्ष पपुराम बाना राष्ट्रीय सनातन एकता मंच जिला अध्यक्ष अनिल सारस्वत स्वरुप सिंह देवेंद्र सिंह बृज किशोर पारीक ( विजय )  जितेंद्र सिंह लक्ष्मण  सैन उटाम्बर  ने बिश्नोई   को बधाई दी
और नया पुराने