विधिक शिविर में दी जानकारी
जालोर:-जिले विधिक सेवा प्राधिकरण जालोर के अध्यक्ष जिला व सेशन न्यायधीश सिया रघुनाथदान एंव सचिव अपर जिला एंव सेशन न्यायधीश वीरेन्द्र कुमार मीणा के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत निम्बला में नरेगा कार्यस्थल पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में पीएलवी पुष्पा कुमारी ने राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण(नालसा) की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी ।असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए विधिक सेवाएं योजना 2016 सहित लोक अदालत स्थाई लोक अदालत,राजस्थान पीड़ित प्रतिकर स्कीम 2011,बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 की विस्तृत जानकारी प्रदान की ।शिविर में केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना,स्वच्छ भारत मिशन,प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना,प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना,प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना,अटल पेंशन योजना,मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना,जन आधार योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना,दिव्यांग पेंशन योजना,पालनहार योजना,श्रमिक कार्ड सहित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई शिविर में मेट सहित नरेगा श्रमिक उपस्थित रहे ।
Tags
jalore