राजस्थान कलाकार मंच के संस्थपक व अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह मण्डली राजस्थान के समस्त बेरोजगार कलाकारो को पाली की धरती पर एकत्रित कर करेंगे

पाली शहर में होगा कलाकारों  का महा सम्मेलन 
राजस्थान कलाकार मंच के संस्थपक व अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह मण्डली राजस्थान के समस्त बेरोजगार कलाकारो को पाली की धरती पर एकत्रित कर करेंगे


 कलाकारों का सम्मेलन, जिसमें देशभर के कलाकार भाग लेंगे।

 मरुधर आईना / 

पाली राजस्थान कलाकार मंच की स्थाई सदस्य रंजना शर्मा ने बताया की देशभर के कलाकारों का पाली में सम्मेलन करने के लिये राजस्थान कलाकार मंच के संस्थापक व अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह मण्डली इन दिनो राजस्थान के दौरे पर है, जिसकी शुरूआत राजस्थान के टोंक शहर से की गई। जहां 200 कलाकार एकत्रित हुए, जिन्हें सरकार द्वारा कलाकारो के लिये किये जा रहे कार्यों की पुरी जानकारी गजेन्द्र सिंह मण्डली नें दी। तब कलाकारो ने पाली में होने वाले कलाकार सम्मेलन को सफल बनाने की शपथ ली, पाली में होने वाले कलाकार सम्मेलन में सरकार से कलाकारों को मिलने वाली सारी सुविधाओ की मांग की जायेगी, जिसमें बेरोजगार कलाकारों के लिये पैंशन, बीमा, ऑल इंडिया रेडियो पर गाने बजाने का अवसर दुदर्शन पर हर कलाकार को कला दिखाने का अवसर व राजस्थान के समस्त जादुगरो के लिये दुदर्शन पर एक नया टेलेंट शो शुरू करना, हर जिला मुख्यालय पर कलाकार भवन व बेरोजगार कलाकारों के लिये कलाकार कॉलोनी आदि अन्य कई मांगे प्रमुख होंगी। पाली शहर में होने वाले कलाकार सम्मेलन में बॉलीवुड के किसी सेलिब्रिटी को भी बुलाने की योजना बन रही है, राजस्थान के दौरे पर निकले गजेन्द्र सिंह मण्डली शहर, कस्बा, गांव और ढाणी के एक एक कलाकार से मुलाकात कर उन्हें सरकार द्वारा कलाकारों को मिलने वाली सारी योजनाओ की जानकारी देंगे व उन्हें अपने हक की लड़ाई लड़ने के लिये पाली में होने जा रहे कलाकार सम्मेलन में भाग लेने का न्योता देंगे। राजस्थान के सभी जिलों के कलाकारो से मिलने के बाद पाली में कलाकारों का कलाकार सम्मेलन किया जायेगा
और नया पुराने