न्यूड फोटो-वीडियो शेयर करने की धमकी दे रहा था आरोपी, परेशान होकर टांके में कूदी नाबालिक



बाड़मेर-


 10वीं क्लास में पढ़ने वाली 16 साल की नाबालिग ने रेप से इतनी दुखी हुई कि उसने सुसाइड कर लिया। नाबालिग को आरोपी अश्लील फोटाे-वीडियो शेयर करने की धमकी दे रहा था। इससे किशोरी परेशान चल रह थी। मामला बाड़मेर के रावतसर गांव का है।

पुलिस ने बताया कि किशोरी 19 मार्च की रात 8 बजे घर के पास टांके में कूद गई। घरवालों ने ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला। उसे डिस्ट्रक्ट हॉस्पिटल ले गए। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

नाबालिग के पिता ने बायतू लापला के रहने वाले शिव कुमार पर रेप करने का आरोप लगाया है। कहा- आरोपी अश्लील वीडियो बनाकर बेटी को वायरल करने की धमकी दे रहा था। इससे परेशान होकर नाबालिग ने सुसाइड कर लिया। घरवालों की रिपोर्ट पर महिला थाने में मामला दर्ज कर लिया है।

अश्लील मैसेज और कमेंट करता था
रिपोर्ट में बताया कि युवक पिछले एक साल से नाबालिग के फोन पर अश्लील फोटो, मैसेज व कमेंट करता था। वह गांव के पास किसी शादी में मिला था। नंबर युवक के पास कैसे पहुंचा, इसका घरवालों को पता नहीं है। अश्लील बातें करने के लिए मजबूर करता था। किशोरी ने परेशान होकर अपने घरवालों को युवक के परेशान करने की बात बताई। इसके बाद घरवालों ने मोबाइल नंबर चेंज कर दिए। फिर भी युवक लगातार फोन कर रहा था।

स्कूल से घर लौटते वक्त किया रेप
17 मार्च को नाबालिग उदास रहने लगी थी। मां के पूछने पर बच्ची ने बताया कि स्कूल से घर आने के दौरान शिव कुमार ने जबर्दस्ती सुनसान जगह ले जाकर रेप किया। न्यूड फोटो और वीडियो भी बना लिए। किसी को बताने पर वायरल करने की धमकी भी दी। इससे आहत नाबालिग ने शनिवार की रात सुसाइड कर लिया। आरोपी शिव कुमार दो बच्चों का बाप है।

घरवाले बोले- आरोपी को नहीं जानते
पीड़ित परिवार का कहना है कि वो आरोपी को नहीं जानते हैं। बेटी ने ही परेशान होकर एक महीने पहले नाम बताया था। तब फोन नंबर बदलवा दिया था। 17 मार्च को बेटी ने रेप की बात बताई। होली के बाद थाने जाने वाले थे। इससे पहले ही 19 मार्च की रात बेटी ने सुसाइड कर लिया। महिला थानाधिकारी रामप्रताप के मुताबिक, परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। नाबालिग का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमाॅर्टम करवाकर शव घरवालों को सौंप दिया है।

और नया पुराने

Column Right

Facebook