खेत में काम करते समय तबीयत बिगड़ी 1 की मौत, 6 घायल, पोस्टमार्टम के बाद स्पष्ट होगा मौत का कारण



पाली जिले के शिवपुरा थाना क्षेत्र के मोडावास गांव में हमेशा की तरह एक किसान परिवार गेहूं की फसल कटाई के लिए गया। वहां जहरीला पानी पीने या अन्य किसी गलत चीज खाने से उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें उपचार के लिए सोजत ले गए जहां एक की मौत हो गई तथा छह लोगों को पाली रेफर किया गया। उनका बांगड़ हॉस्पिटल में उपचार जारी है।

शिवपुरा SHO महेश गोयल ने बताया कि मोडावास गांव निवासी भेराराम सरगरा के खेत में गेंहू की फसल की कटाई का काम चल रहा है। शनिवार रात को खेत में मिट्‌टी की मटकी पानी से भरकर इन्होंने खेत में रखी थी। रविवार सुबह करीब नौ बजे पाचवा कलां गांव निवासी 17 वर्षीय लक्ष्मण पुत्र चौथाराम सरगरा, 58 वर्षीय भेराराम सरगरा, उनका पुत्र 38 वर्षीय हरीराम सरगरा, पौत्र 22 वर्षीय मनीष, बेटी 25 वर्षीय नैनीदेवी व 20 वर्षीय दोहिता अजय खेत में गेंहू की फसल कटाई के लिए गए। प्यास लगने पर सभी ने खेत में शनिवार रात को भरकर रखे गए मटके से पानी पी लिया। कुछ देर बाद ही इनकी तबीयत बिगड़ने लगी। जी मचलने लगा उल्टी होनी शुरू हो गई। पाचवा गांव निवासी 17 वर्षीय लक्ष्मण पुत्र चौथाराम सरगरा को परिजन सोजत हॉस्पिटल ले गए जहा उसकी मौत हो गई। शेष घायलों को पाली ले जाया गया। जहां उनका उपचार जारी हैं।

तबीयत कैसे बिगड़ी यह जांच का विषय

मामले में शिवपुरा SHO महेश गोयल ने बताया कि इन्होंने शनिवार रात को खेत में मिट्‌टी का मटका पानी से भरकर रखा था। बताया जा रहा है कि पानी पीने के बाद तबीयत बिगड़ी। पानी में कोई जहरीला जीव गिर गया था या अन्य कोई कारण था। इसकी जांच करवाई जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि लक्ष्मण की मौत का कारण किया रहा।

और नया पुराने