#bhinmal चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को लेकर अलर्ट:प्रशासन ने बनाया कंट्रोल रूम, सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील
#bhinmal चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को लेकर अलर्ट:प्रशासन ने बनाया कंट्रोल रूम, सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील
भीनमाल (विक्रम राठी ) - तूफानी चक्रवात बिपरजॉय की रात 10 बजे के करीब राजस्थान में एंट्री हो गई। इस तूफान ने गुजरात से बाड़मेर बॉर्डर से प्रदेश में प्रवेश किया। इसके बाद बाड़मेर, सिरोही, पाली, जैसलमेर, जोधपुर और जालोर में मौसम बदल गया और तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। प्रदेश में अब अगले दो दिन तक इसका असर रहने की आशंका है और कई जगहों पर भारी बारिश हो सकती है।
भीनमाल शहर में देर रात 9 बजे तेज हवा चलने के साथ हल्की बारिश हुई। इसके बाद पूरी रात रुक रुक कर तेज हवाएं चलती रही। रात को जैसे ही तेज हवाएं चलने शुरू हो गई तो शहर के धोराढाल सहित कई इलाकों में पूरी रात बिजली कटौती रही। हालांकि रात में तूफान का कोई खास असर तो नहीं दिखा, लेकिन फिर भी कहीं जगह पर बूंदाबांदी हुई। शुक्रवार को आसमान में सवेरे बादल छाए नजर आए।
आपदा में यहां करें संपर्क
भीनमाल उपखंड क्षेत्र में बाढ़ बचाव को लेकर एसडीआरएफ के 10 जवानों की टीम क्षेमंकरी माता तलहटी पर है। इसी के साथ ही आमजन हेल्पलाइन नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं।
नगर पालिका : 02969- 220003
पुलिस प्रशासन : 02969- 222100, 100
जल संसाधन : 9166069492
बिजली विभाग : 9251646133
सार्वजनिक निर्माण विभाग : 9116883229
पशु चिकित्सा विभाग : 9460017010
तहसील कार्यालय : 02969- 220144
तूफान के बीच जागरुक रहें, अपनाएं ये उपाय
तूफान के बीच प्रशासन अलर्ट पर है, सभी बंदोबस्त किए जा रहे हैं, लेकिन आमजन भी जागरूकता बरत कर जान माल की सुरक्षा कर सकता है।
तेज हवाओं, अंधड़, मेघ गर्जना, बिजली चमकने और बारिश के दौरान घरों में ही रहें।
कहीं रास्ते में हैं तो बचने के लिए पेड़ों, कच्ची दीवारों, टीन शेड आदि का सहारा ना लें। कार में ना बैठे रहें।
घर में कांच के दरवाजे हैं तो उन्हें मजबूती से बंद रखें और उनके पास ना रहें। बिजली के उपकरणों को बंद रखें।
पशुओं को पेड़ से ना बांधे। बिजली के खंभे और ऊपर से गुजर रही बिजली लाइन से भी उन्हें दूर रखें।
तीन दिन तक रह सकता है असर
प्रदेश के गुजरात से लगते जिलों समेत जोधपुर, नागौर, चूरू और अजमेर जिलों में तूफान का असर 16 व 17 जून काे दिखाई दे सकता है। सैटेलाइट रिमाेट सेंसिंग डेटा के अनुसार शुक्रवार, शनिवार और रविवार काे तीन दिन तक इसका असर रह सकता है। इस दौरान भारी बारिश हो सकती है। यह तूफान अरावली की पहाड़ियाें से टकराएगा, जिसके बाद इन क्षेत्रों में अच्छी बारिश हो सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं