मोहन आलवाड़ा. एक आईना भारत
सायला। कोरोना वायरस में फैली महामारी से लोग घरों में कैद है। ऐसे में बेसहारा पक्षियों के पानी एवं चुग्गे के लिए आलवाड़ा के युवाओं ने पहल करते हुए पक्षियों के पानी के लिए घर के पास स्थलों पर परिंडे लगाकर एवं चबूतरे पर चुग्गा डालने की और कार्य प्रारंभ किया है। गांव के युवा ओम प्रकाश आलवाड़ा दाड़माराम सिंघल कोमता सुरेश कुमार आलवाड़ा नरपत आकवा दिनेश कुमार विरेन्द्र आलवाड़ा राहुल आलवाड़ा ने परिंदे लगाकर मानवता की एक मिशाल कायम कर रहे है। गर्मियों की शुरुआत एवं कोरोना वायरस के चलते मुकबधिर पक्षियों को पानी के लिए त्रस्त होना पड़ता हैं। पंछी-स्नेही होने के नाते सिंघल और परमार ने आलवाड़ा में दोपहरी की तपती धूप में परिंडे लगाए और आलवाड़ा ग्राम पंचायत के युवाओं के लिए एक पहल की है। उन्होंने इसी कड़ी को आगे बढ़ाने का जिम्मा उठाया है।
सायला। कोरोना वायरस में फैली महामारी से लोग घरों में कैद है। ऐसे में बेसहारा पक्षियों के पानी एवं चुग्गे के लिए आलवाड़ा के युवाओं ने पहल करते हुए पक्षियों के पानी के लिए घर के पास स्थलों पर परिंडे लगाकर एवं चबूतरे पर चुग्गा डालने की और कार्य प्रारंभ किया है। गांव के युवा ओम प्रकाश आलवाड़ा दाड़माराम सिंघल कोमता सुरेश कुमार आलवाड़ा नरपत आकवा दिनेश कुमार विरेन्द्र आलवाड़ा राहुल आलवाड़ा ने परिंदे लगाकर मानवता की एक मिशाल कायम कर रहे है। गर्मियों की शुरुआत एवं कोरोना वायरस के चलते मुकबधिर पक्षियों को पानी के लिए त्रस्त होना पड़ता हैं। पंछी-स्नेही होने के नाते सिंघल और परमार ने आलवाड़ा में दोपहरी की तपती धूप में परिंडे लगाए और आलवाड़ा ग्राम पंचायत के युवाओं के लिए एक पहल की है। उन्होंने इसी कड़ी को आगे बढ़ाने का जिम्मा उठाया है।
Tags
corona
Covid_19
ek aaina bharat
jalore
mirror india news
mohan sayla
Rajasthan
Rajasthan News
sayla