मेघवाल समाज 9 गांव ने राहत कोष में जिला कलेक्टर को 51 हजार राशी का चैक सौपा

मोहन आलवाड़ा,   एक आईना भारत


जालोर। राज्य में कोरोना महामारी के परिप्रेक्ष में जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता के आह्वान पर 9 गाँव मेघवाल समाज सायला द्वारा कोरोना राहत कोष जालोर में इक्यावन हजार रुपये की सहायता राशि का चैक सौपा  इस दौरान 9 मेघवाल अध्यक्ष सुजा राम सचिव मिठाराम सायला ओटवाला सरपंच दीपा राम मेघवाल मोहन लाल चेतन राम खरल मंगला राम नेजिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता से मुलाकात करके उन्हें सौंपा।
और नया पुराने