सोशल डिस्टेंस का मध्यनजर रखते हुए ओटीपी से उपभोक्ताओं को वितरित किया गेंहू

मोहन आलवाड़ा,  एक आईना भारत


सायला। राज्य सरकार ने कोरोना वायरस महामारी को लेकर लॉक डाउन के दौरान उचित मूल्य दूकान के उपभोक्ताओं को निःशुल्क खाद्य सामग्री को घर घर तक पहुंचाने का आदेश राज्य सरकार ने उचित मूल्य दुकानदारों को दे रखा है। जिसके क्रम में मंगलवार को को देताकला ग्राम पंचायत क्षेत्र में राशन डीलर भावाराम  मेघवाल व ग्राम देता खुर्द के राशन डीलर भगवत सिंह ने उपभोक्ताओं के घर घर पहुंचकर सोशल डिस्टेंस को मध्यनजर रखते हुए ट्रेक्टर ट्रोली पर अनोखे अंदाज में 15 फ़ीट लम्बा पाइप लाइन लगाकर तय मापदण्ड अनुसार निःशुल्क गेंहू वितरण किया। राशन विक्रेता ने बताया की गांवों में खाद्य सुरक्षा योजना के पात्र परिवारों को निशुल्क व डोर टू डोर गेहूं 1 अप्रैल से सुचारू रूप से वितरण किया जा रहा है। इस दौरान लोगों से घरो में रहकर लॉक डाउन का पालन करने की अपील की। उन्होंने उपभोक्ताओं से कहा कि हमे सरकार के नियमों की पालना कर कोरोना वायरस महामारी फैलने से रोकने में सहयोग करना चाहिए। इस दौरान उन्होंने लोगों को कोराना वायरस महामारी के बचाव और लक्षण की जानकारी दी। वही राशन प्राप्त करते समय भीड़ एकत्रित नहीं हो एवं मास्क व रुमाल लगाकर लोग बाहर निकले इस पर भी ध्यान दिया गया। इस दौरान राशन डीलर तथा उपभोक्ता के मध्य 1 मीटर की दूरी रखकर गेहूं वितरण किया गया। वही समय समय पर सैनिटाइजर का उपयोग किया गया। इस दौरान सभी उपभोक्ताओं को मोबाइल ओटीपी के द्वारा ही गेंहू वितरित किया गया। इस दौरान सरपंच आसाराम,  ट्रैक्टर ड्राइवर रमेश कुमार , वितरण सहायक    मांगा राम गर्ग , डूंगर सिंह उपस्थित थे।
और नया पुराने