रिर्पाट : देवाराम मेघवाल चूण्डा, एक आईना भारत
बोकड़ा गाँव में वैश्विक महामारी कोराना को लेकर गाँव में सेनेटराइजर का छिड़काव किया गया। सरपंच दुर्गा कँवर के निर्देशन में गाँव में स्थित स्कूल, आंगनवाडी केन्द्र, उचित मूल्य की दुकान, आम चौहटे सहित सार्वजनिक स्थानों पर सेनेटराइजर का छिड़काव किया गया साथ ही मास्क वितरण भी किया गया।
इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि अभिमन्युसिंह देसु ने कोरोना से बचाव एवं रोकथाम को लेकर लोकडॉउन की पालना एवं धारा 144 का पालन करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर बीएलओ रताराम परमार, पूर्व वार्डपंच तेजाराम, भगाराम सुथार, मिठूसिंह, पंचायत सहायक गिरधारीलाल, मांगीलाल घांची, उत्तम कुमार ने सहयोग किया।
बोकड़ा गाँव में वैश्विक महामारी कोराना को लेकर गाँव में सेनेटराइजर का छिड़काव किया गया। सरपंच दुर्गा कँवर के निर्देशन में गाँव में स्थित स्कूल, आंगनवाडी केन्द्र, उचित मूल्य की दुकान, आम चौहटे सहित सार्वजनिक स्थानों पर सेनेटराइजर का छिड़काव किया गया साथ ही मास्क वितरण भी किया गया।
इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि अभिमन्युसिंह देसु ने कोरोना से बचाव एवं रोकथाम को लेकर लोकडॉउन की पालना एवं धारा 144 का पालन करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर बीएलओ रताराम परमार, पूर्व वार्डपंच तेजाराम, भगाराम सुथार, मिठूसिंह, पंचायत सहायक गिरधारीलाल, मांगीलाल घांची, उत्तम कुमार ने सहयोग किया।
Tags
bokra
corona
Covid_19
ek aaina bharat
Jaipur
Jaipur News
jalore
mirror india news
Rajasthan
Rajasthan News