एक आईना भारत - मदन सिंह - केरु / जोधपुर
जोलियाली गांव में 7 अप्रैल को कोरोना नामक भयंकर महा
मारी से निपटने के लिए गांव मे सेनेटराइज का छिड़काव किया गया। समाजसेवी फुसाराम बेनीवाल के साथ अशोक, पुखराज, महेश,पप्पाराम खिलेरी बन्सी,गंगेश,गंगाराम,बनवारीलाल,अनिल बेनीवाल, सुभाष, किशोर, राजपाल, रमेश, मांगीलाल, लक्ष्मण, मनीष मिस्त्री, अनिल डी, रमेश, सन्तोष सन्त, रामकिशन, महेन्द्र, विक्रम, किशनाराम हनुमान कोपरेटी , श्रवण, मदन,बुधाराम, रामनिवास, हङमान मुनाराम रमेश बीजाणी, बनवारी बीजाणी ने घर घर जाकर लोगो को जागरूक किया,साथ ही पटवारी ओर ग्रामसेवक के निर्देश अनुसार सभी को अपने घरो मे रहकर इस महामारी से निपटने का आह्वान किया गया।युवाओ ने जरूरतमंद लोगों के लिए माक्स ओर जरूरी खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने का भी संकल्प लिया। दिनेश विश्नोई ने बताया की राजपूतो का बास,गांव तलिया ओरआ तुणी ढाणी मे सेनेटराइज का छिड़काव किया गया।
जोलियाली गांव में 7 अप्रैल को कोरोना नामक भयंकर महा
मारी से निपटने के लिए गांव मे सेनेटराइज का छिड़काव किया गया। समाजसेवी फुसाराम बेनीवाल के साथ अशोक, पुखराज, महेश,पप्पाराम खिलेरी बन्सी,गंगेश,गंगाराम,बनवारीलाल,अनिल बेनीवाल, सुभाष, किशोर, राजपाल, रमेश, मांगीलाल, लक्ष्मण, मनीष मिस्त्री, अनिल डी, रमेश, सन्तोष सन्त, रामकिशन, महेन्द्र, विक्रम, किशनाराम हनुमान कोपरेटी , श्रवण, मदन,बुधाराम, रामनिवास, हङमान मुनाराम रमेश बीजाणी, बनवारी बीजाणी ने घर घर जाकर लोगो को जागरूक किया,साथ ही पटवारी ओर ग्रामसेवक के निर्देश अनुसार सभी को अपने घरो मे रहकर इस महामारी से निपटने का आह्वान किया गया।युवाओ ने जरूरतमंद लोगों के लिए माक्स ओर जरूरी खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने का भी संकल्प लिया। दिनेश विश्नोई ने बताया की राजपूतो का बास,गांव तलिया ओरआ तुणी ढाणी मे सेनेटराइज का छिड़काव किया गया।
Tags
corona
Covid_19
ek aaina bharat
Jodhpur
jojiyali
keru
mirror india news
Rajasthan
Rajasthan News