विद्युत कटौती के चलते जलदाय विभाग ने किया पानी सप्लाई के समय मे परिवर्तन

रिपोर्टर कानाराम प्रजापति -  एक आईना भारत

फुलेरा (निस.) फुलेरा में विधुत कटौती के चलते जल सप्लाई के समय मे परिवर्तन किया गया है साथ ही ग्रीष्मकाल प्रारम्भ हो जाने के कारण जलदाय विभाग की कनिष्ठ अभियंता मंजू चौधरी ने बताया की क्षेत्र में विद्युत कटौती होने के कारण फुलेरा शहर व श्रीरामनगर क्षेत्र में 8 अप्रेल से जलसप्लाई का समय पहले प्रातःकाल 7 बजे से 8 बजे तक था जो कि अब 6 बजे से 7 बजे तक कर दिया है वंही सायंकालीन का समय 4 बजे से 5 बजे तक को बदलकर 5 बजे से 6 बजे तक निर्धारित किया गया है
और नया पुराने