बचपन स्कूल लाडनू ने शुरू की ऑनलाइन क्लासेज।

एक आईना भारत - रमेश कुमार


नागौर:  कोरॉना वाइरस के कारण राज्य के सभी स्कूल 14 मार्च से बंद है। नया सत्र 1अप्रैल से शुरू होने था लेकिन लॉक डाउन के कारण सत्र शुरू नहीं हो पाया।  इस समय बच्चों की समस्या को देखते हुए बचपन स्कूल लाडनूँ  ने  ऑनलाइन क्लासेज शुरू की है। इसके तहत प्रत्येक सब्जेक्ट के  नोट्स बनाकर , वीडियो बनाकर बच्चों को सोशल मीडिया के द्वारा भेजा जा रहा है तथा उन्हें होम एक्टिविटी भी दी जा रही है। बच्चे उन्हें किसी कॉपी में कंप्लीट करके वापस सोशल मीडिया के जरिए भेज रहे है। बच्चों को होने वाली समस्या का मोबाइल  द्वारा समाधान किया जा रहा है। स्कूल निदेशक दिनेश धेडू  ने बताया कि स्कूल द्वारा तकनीक का उपयोग करते हुए व्हाट्सअप से हर दिन होमवर्क भेजा जा रहा है साथ ही स्कूल बच्चों के लिए कई रुचिकर गतिविधियां भी ऑनलाइन चला रहा है जैसे कोरोनावायरस से सम्बन्धित जागरूक करने का वीडियो बनाना, डांस कॉम्पटीशन, ड्राइंग कॉम्पटीशन आदि। छात्र इन्हें घर पर बनाकर सोशल मीडिया के जरिए भेज रहे है।
और नया पुराने

Column Right

Facebook