संकट में नवजीवन सेवा संस्थान जरूततमन्दो तक पहुच कर रही सहायता।

एक आईना भारत - रमेश कुमार

नागौर / जायल: कोविड 19 में राहत एवं बचाव में सभी सामाजिक संगठन ओर  संस्थाये भी जरूरत मन्द लोगो तक पहुच कर सहायता प्रदान कर रही है। कस्बे की नवजीवन सेवा संस्थान द्वारा जरूरतमंद लोगों तक पहुँचकर संकट की घड़ी में पहुँचकर सहायता प्रदान कर रही है। संस्थान के गोकुल साहू ने बताया कि क्षेत्र के आसपास के गावो में  सोमवार तक 35 जरूरतमन्द परिवारों तक खाद्य सामग्री पहुचाकर राहत प्रदान की गई। संस्थान द्वारा संस्थान के सदस्य रमेश जाजड़ा महिपाल रामकिशोर द्वारा  लोगो को मास्क बांटकर भी कोरोना के बचाव हेतु जागरूक किया जा रहा है।
और नया पुराने