पूर्णिमा ग्रुप ने ग्राम पंचायत नवारा को भेंट किये 50 राशन किट



रिपोर्ट,
संवाददाता हितेश रावल सिरोही सिटी -  एक आईना भारत 


कालन्द्री- निकट के नवारा ग्राम पंचायत के सरपंच नरपतसिह देवड़ा को जरुरतमंद लोगों को वितरण करने के लिए 50 राशन किट पूर्णिमा ग्रुप अहमदाबाद द्वारा भेंट किये। पूर्णिमा ग्रुप के तेजाराम प्रजापत ने बताया की आपादा के जरूरतमंद लोगों की सहायता करना ही परमार्थ हैं तथा साथ ही हर संभव सहयोग देने का भरोसा दिलाया। सरपंच ने पूर्णिमा ग्रुप का आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया ।
और नया पुराने

Column Right

Facebook