कोरोना से देश भर में सभी कार्य हुए बाधित-आचार्य गोपाल शास्त्री



निजी संवादाता-कानाराम प्रजापति -  एक आईना भारत

फुलेरा 
 फुलेरा के समीपवर्ती क्षेत्र खंडेल के ज्योतिष आचार्य पंडित गोलाल शास्त्री ने बताया कि इस वक्त देश की आर्थिक स्थिति में बहुत बदलाव आया है कोरोना जैसी प्राण घातक बीमारी के कारण देश को बहुत नुकसान हुआ है और देश भर में सभी कार्य बंद पड़े है इस महामारी को लेकर बड़े बड़े ज्योतिष महात्मा विद्वान भी आश्चर्य चकित हो गए है फिर भी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयम के साथ समय रहते  लॉक डाउन का निर्णय सही समय पर ले लिया वरना जिस प्रकार अमेरिका,इटली,चाइना जैसे देशों में कई लोगो की मौत हो चुकी है वैसी मार हमारे देश को झेलनी पड़ती साथ ही इस वक्त मांगलिक कार्य अनुष्ठान शादियों नवरात्रि जैसे कई कार्यक्रम भी केंसिल हो ऐसे में जो पूजा पाठ कराने वाले पंडित है वो भी इस समय खाली अपना स्वाध्याय अनुष्ठान कर रहे है
और नया पुराने