सप्लाई नही होने से बढ़ रही है गुटखा जर्दा कालाबाजारी।

एक आईना भारत - रमेश कुमार

दोगुने दामो में बिक रहा गुटखा पान मसाला

जायल:कोरोना वाइरस के बचाव के चलते लोकडाउन में गुटखा जर्दा पान मसाला के दाम आसमान छूने लगे है। छोटे गाव से लेकर बड़े कस्बे तक हर छोटी बड़ी दुकानों पर गुटखा जर्दा पान मसाला सुपारी आदि दोगुनी दामो में  बेची जा रही है। नवज्योति द्वारा छोटे दुकानदारो से इस संबंध में बात  तो दुकानदारों ने बताया कि लोकडाउन के कारण गुटखा सप्लाई नही होने के कारण भाव बढ़ गये है। लोकडाउन के चलते  पांच रुपये में बिकने वाला गुटखा पान मसाला अब दस रुपये ओर दस रुपये में मिलने वाला जर्दा अब बीस रुपये में दोगुने दामो में मिल रहा है।


होलसेल व्यापारियों के कारण बढ रही है कालाबाजारी।

छोटे दुकानदारों के अनुसार होलसेल व्यापारियों द्वारा माल नही आने की कहते हुए । दोगुने दामो में माल दे रहे है । जिसके चलते उन्हें मजबूरन में गुटखा जर्दा पान मसाला ऊँचे दामों में बेचना पड़ रहा है। बड़े व्यापारियों द्वारा गुटखा पान मसाला का  स्टॉक करने के चलते कालाबाजारी ज्यादा बढ़ रही है। लोकडाउन के चलते  पहले 220 रुपये  में मिलने वाला पानमसाला पैकेट अब बाजार में दोगुने रुपये में मिलने लगा है।



प्रशासन की सख्ती से ही रुकेगी कालाबाजारी ।

लोकडाउन में गुटखा पान मसाला के आसमान छूते दामो के कारण । गुटखा पान मसाला खाने वाले लोगो से दूर होता भी नजर आ रहा है। बढ़े हुए दामो के कारण व्यापारियों जहा जमकर चांदी  बटोर रहे है। वही छोटे दुकानदारो के पास स्टॉक नही होने से खाली नजर आ रहे है। खाद्य सामग्री दुकानों पर भी  प्रशासन द्वारा  जारी आदेशो की पालना अमल में नही दिखाई दे रही । दुकानों के बाहर रेट लिस्ट नही लगी होने के कारण दिनों दिन रोजमर्रा में काम आने वाली वस्तुओं के दाम बढ़ते हुए नजर आ रहे है।
और नया पुराने