समाजसेवी टाँक ने जिला कलेक्टर कोरोना राहत कोष में एक लाख एक हजार रूपये का चेक जिला कलेक्टर को सौंपा

संवाददाता हितेश रावल सिरोही सिटी 

एक आईना भारत 

कालन्द्री। समाजसेवी व दानदाता महेन्द्र भाई टाँक व महेश भाई टाँक पुर्व लायन्स कल्ब अध्यक्ष ने सिरोही जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद को जिला कलेक्टर कोरोना राहत कोष में एक लाख एक हजार रूपये का चेक सुपुर्द किया। टाँक हमेशा समाज सेवा व सामाजिक सरोकारों में अग्रणी रहते हैं।
और नया पुराने