संवाददाता: महैंद्र कुमार सुथार - एक आईना भारत
सुरत | अम्बिका हाईट, सोसायटी गोडादरा में वैश्विक महामारी कोराना को लेकर पुरी सोसायटी १२ मंजिल के सभी फ्लैटों में डौर टु डोर और गार्डन में सेनेटराइजर दवाई का छिड़काव किया गया। सोसायटी के पदाधिकारियों ओर सदस्य ने अपनी पुरी जवाब दारी से भुमिका निभाकर और पुरी सोसायटी में लोकडाऊन इस्ट्रिक का पालन करते हुये सोसायटी में हर पुरी तरह से ध्यान दें रहे हैं, केंद्र सरकार की सूचना का पालन करने के निर्देश दिए हैं पदाधिकारियों एवं सहयोगी सोसायटी सेक्रेटरी मुन्ना, बजरंग राठी, डॉ केतन परमार, राहुल, शांतिलाल परमार, हीरालाल पुरोहित, महेंद्र, संतोष पुरोहित आदि इस मौके पर उपस्थित थे