रायपुरिया, जालोर, एक आईना भारत
आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित अपने विधानसभा क्षेत्र के गांव नबी, काणदर, रायपुरिया, सिवणा ,बिबलसर आदि गांवों का दौरा कर लोगों की कोरोना महामारी को लेकर समस्या जानी व विधायक ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिवणा का जायजा लिया तथा इन गांवों में जाकर कोरोना महामारी के खिलाफ जागरूक करते हुए कहा आप घर में रहे, सुरक्षित रहे, विधायक राजपुरोहित ने इस दौरान जगह जगह गांवों में मास्क वितरित किए और लोगों से आह्वान किया कि जो प्रशासन के कर्मचारी व सामाजिक कार्यकर्ता कोरोना के खिलाफ जो जंग लड़ रहे हैं उनका आप सहयोग करे व लॉकडाउन के निर्देशों का पालन करें, तथा जगह जगह पेयजल को लेकर आ रही समस्या को लेकर जलदाय विभाग के अधिकारियो से बात कर निस्तारण करने के निर्देश दिए तथा कोरोना खिलाफ जंग लड़ रहे समाजसेवी कार्यकर्ताओ को कहा की कोई भी समस्या हो मुझे अवगत करावे इस मौके पर छोटुसिंह सिवना,नटवर सिंह राजपुरोहित,रीखबेस सुथार,गोपाल देवासी,अर्जुनकुमार,पोसाराम,सुमेरसिंह,भरतसिंह सरपंच,मुकेशराज पुरोहित,गिरधारीसिंह,रमेश देवासी ग्राम विकास अधिकारी ,रणजीत सिंह पीइइओ,जोधाराम उपस्थित थे ।
आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित अपने विधानसभा क्षेत्र के गांव नबी, काणदर, रायपुरिया, सिवणा ,बिबलसर आदि गांवों का दौरा कर लोगों की कोरोना महामारी को लेकर समस्या जानी व विधायक ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिवणा का जायजा लिया तथा इन गांवों में जाकर कोरोना महामारी के खिलाफ जागरूक करते हुए कहा आप घर में रहे, सुरक्षित रहे, विधायक राजपुरोहित ने इस दौरान जगह जगह गांवों में मास्क वितरित किए और लोगों से आह्वान किया कि जो प्रशासन के कर्मचारी व सामाजिक कार्यकर्ता कोरोना के खिलाफ जो जंग लड़ रहे हैं उनका आप सहयोग करे व लॉकडाउन के निर्देशों का पालन करें, तथा जगह जगह पेयजल को लेकर आ रही समस्या को लेकर जलदाय विभाग के अधिकारियो से बात कर निस्तारण करने के निर्देश दिए तथा कोरोना खिलाफ जंग लड़ रहे समाजसेवी कार्यकर्ताओ को कहा की कोई भी समस्या हो मुझे अवगत करावे इस मौके पर छोटुसिंह सिवना,नटवर सिंह राजपुरोहित,रीखबेस सुथार,गोपाल देवासी,अर्जुनकुमार,पोसाराम,सुमेरसिंह,भरतसिंह सरपंच,मुकेशराज पुरोहित,गिरधारीसिंह,रमेश देवासी ग्राम विकास अधिकारी ,रणजीत सिंह पीइइओ,जोधाराम उपस्थित थे ।
Tags
agawari
ahore
corona
Covid_19
ek aaina bharat
fulera
Jaipur
Jaipur News
jalore
keru
mirror india news
pali
Rajasthan
Rajasthan News
sayla
sirohi
sojat jodhpur