न सेनेटराइज न ही कोई उचित व्यवस्था ग्राम पंचायत में भय ।

जयपुर । बोयतावाला, एक आईना भारत 

कोरोना वायरस के चलते विश्व पूर्ण रूप से इससे बचाव में लगा है यहाँ तक अत्यधिक देशों के राष्ट्रीय अध्यक्षो ने तो हाथ तक ऊपर कर लिया परंतु भारत देश मे सभी लोग प्रशासन और सरकार के साथ खड़े होकर इस महामारी से लड़ रहे है । जिसकी वजह से यह महामारी अब तक अपनी जड़ें यहाँ इतनी नही फैला पा रही जितनी दूसरे देशों में फैल चुकी है। परंतु जयपुर के बोयतावाला ग्राम पंचायत में अभी तक ग्रामीणों के लिए न ही सेनेटराइज का छिड़काव हुआ है न ही ग्रामीणों के लिए उचित प्रबंध । है भामाशाहो द्वारा वहाँ एक बार छिड़काव जरूर किया गया था परंतु सरपंच द्वारा अभी तक इसके लिए कुछ भी व्यवस्था नही की गई है । सरपंच सीताराम सैनी द्वारा यह लापरवाही शायद ग्राम पंचायत में रहने वाले लोगो के लिए जान की आफत बन सकती है । परंतु इस बात से वो अनभिज्ञ है । जयपुर में अब तक सब्स ज्यादा कोरोना केस मिले है परंतु इस बात का भय या सतर्कता अभी तक वह देखने को नही मिली ।
और नया पुराने

Column Right

Facebook