भारत रत्न बाबा साहब डाँ भीम राव अम्बेडकर की 129 वी जयंति उत्साह पूर्वक मनाई।

रिर्पाट : देवाराम मेघवाल चूण्डा, एक आईना भारत 


शंखवाली : आहोर

आहोर उपखण्ड मुख्यालय के आस पास के गावों मे कोराना वायरस व लाकडाउन की पालना करते हुए इस बार भारत रत्न,संविधान निर्माता डां भीमराव अम्बेडकर की जयंति लोगो ने अपने अपने घरो मे अपने परिवार के साथ उत्साहपूर्वक बाबा साहब को पुष्प अर्पित कर मनाई एवं लगों ने बाबा साहब के सामने बाहर न जाने की कसम खाई ।लोगों ने बताया कि लाकडाउन की पालना करते हुए अपने व अपने परिवार की खातिर बाहर नही निकलेगे।इसी प्रकार चूण्डा,कवराडा,चान्दराई,वलदरा,नोरवा,भाद्राजून सहित आस पास के लोगों ने अपने अपने घरो मे बाबा साहब की जयंति उत्साहपूर्वक मनाई।इसी तरह निम्बला ग्राम पंचायत पर सरपंच पुखराज मेघवाल के सानिध्य मे अम्बेडकर जयंति उत्साह पूर्वक मनाई। सरपंच मेघवाल ने लोगो को घर से बाहर न निकलने व लाकडाउन का पालन करने की नसीहत दी।
और नया पुराने