मोदी ने देश को 14 अप्रैल यानी मंगलवार को सम्बोधित करते हुए कहा कि 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ेगा
एक आईना भारत
सवांददाता हितेश रावल
मनादर, के समाजसेवी राजपुरोहित ने विडीओ के माध्यम से गांव के लोगों को जागरूक करके कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पूरे भारत में 14 अप्रेल से लेकर 3 मई तक लॉक डाउन बढ़ाया है। और जो हम सब पहले लॉकडाउन के नियमों की पालना कर रहे थे 3 मई तक भी वही नियमों की पालना करनी होगी,मोदी ने भी सभी राज्यों की सरकारों पर भी बोला है, की राज्य के जिस एरिये में ज्यादा बीमारी का प्रकोप नहीं है उस एरिये में सरकार नियमों के हिसाब से कुछ हद तक छूट भी दे सकती जैसे कि खेती करने वाले किसानों और दिहाड़ी मजदूर मजदूररी पर जा सकते हैं, राजपुरोहित ने कहा कि किसान भाई भी देशव्यापी कोरोना महामारी को देखते हुए लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस का पृरी तरह पालन करें, लेकिन इसका मतलब मोदी ने ये नही कहा है की आप अपने घरों से बाहर निकल कर गांव की गलियों में इधर उधर घूमे या सार्वजनिक स्थानों पर जाकर बैठे सरकार ने ऐसी कोई छूट नही दी है। आपको अपने घरों में ही रहना है,और बिना काम के घर से बाहर नही जाना है,और लॉक डाउन की पालना करें प्रशासन का सहयोग करें। ना कि लॉकडाउन का उल्लंघन करें। कोई भी घरेलू काम जैसे राशन का सामान या दवाई इत्यादि कोई भी घरेलू हेतु सामन लेने के लिए घर से बाहर जाए तो अपने मुंह पर माक्स,रुमाल या कोई भी कपड़ा पहनकर जाए ताकि आपको और आपको परिवार को चल रही कोरोना महामारी से सुरक्षित रहे सकेंगे। जानकारी के मुताबिक समाजसेवी राजपुरोहित गांव के हित में हर एक अच्छे कार्य में सहयोग करता रहता है।और इस कोरोना महामारी के चलते ग्राम पंचायत की तरफ से पिछले कुछ दिनों पहले गाड़ी के माध्यम से आसपास के गांवों में प्रसार करके लोगों को घरों में रहने की अपील कर जागरूक भी किया था। तथा ग्राम पंचायत के सरपंच साहिबा सुमित्रा रावल व उपसरपंच मुकेश राजपुरोहित और समस्त ग्रामवासियों का भी अच्छा सहयोग रहा। साथ ही ग्रामवासियों के सहयोग से स्वस्थ मनादर सुंदर मनादर का अभियान भी चलाया जा रहा है, पूरे जिले में पहला ऐसा गांव है, जो साफसफाई में पहले स्थान पर आता हैं।
एक आईना भारत
सवांददाता हितेश रावल
मनादर, के समाजसेवी राजपुरोहित ने विडीओ के माध्यम से गांव के लोगों को जागरूक करके कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पूरे भारत में 14 अप्रेल से लेकर 3 मई तक लॉक डाउन बढ़ाया है। और जो हम सब पहले लॉकडाउन के नियमों की पालना कर रहे थे 3 मई तक भी वही नियमों की पालना करनी होगी,मोदी ने भी सभी राज्यों की सरकारों पर भी बोला है, की राज्य के जिस एरिये में ज्यादा बीमारी का प्रकोप नहीं है उस एरिये में सरकार नियमों के हिसाब से कुछ हद तक छूट भी दे सकती जैसे कि खेती करने वाले किसानों और दिहाड़ी मजदूर मजदूररी पर जा सकते हैं, राजपुरोहित ने कहा कि किसान भाई भी देशव्यापी कोरोना महामारी को देखते हुए लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस का पृरी तरह पालन करें, लेकिन इसका मतलब मोदी ने ये नही कहा है की आप अपने घरों से बाहर निकल कर गांव की गलियों में इधर उधर घूमे या सार्वजनिक स्थानों पर जाकर बैठे सरकार ने ऐसी कोई छूट नही दी है। आपको अपने घरों में ही रहना है,और बिना काम के घर से बाहर नही जाना है,और लॉक डाउन की पालना करें प्रशासन का सहयोग करें। ना कि लॉकडाउन का उल्लंघन करें। कोई भी घरेलू काम जैसे राशन का सामान या दवाई इत्यादि कोई भी घरेलू हेतु सामन लेने के लिए घर से बाहर जाए तो अपने मुंह पर माक्स,रुमाल या कोई भी कपड़ा पहनकर जाए ताकि आपको और आपको परिवार को चल रही कोरोना महामारी से सुरक्षित रहे सकेंगे। जानकारी के मुताबिक समाजसेवी राजपुरोहित गांव के हित में हर एक अच्छे कार्य में सहयोग करता रहता है।और इस कोरोना महामारी के चलते ग्राम पंचायत की तरफ से पिछले कुछ दिनों पहले गाड़ी के माध्यम से आसपास के गांवों में प्रसार करके लोगों को घरों में रहने की अपील कर जागरूक भी किया था। तथा ग्राम पंचायत के सरपंच साहिबा सुमित्रा रावल व उपसरपंच मुकेश राजपुरोहित और समस्त ग्रामवासियों का भी अच्छा सहयोग रहा। साथ ही ग्रामवासियों के सहयोग से स्वस्थ मनादर सुंदर मनादर का अभियान भी चलाया जा रहा है, पूरे जिले में पहला ऐसा गांव है, जो साफसफाई में पहले स्थान पर आता हैं।
Tags
agawari
ahore
corona
Covid_19
ek aaina bharat
fulera
Jaipur
Jaipur News
jalore
Jodhpur
keru
mirror india news
pali
Rajasthan
Rajasthan News
sayla
sirohi
sojat