मुकबंदीर पक्षियों के लिए आगे आ रहे युवा

एक आईना भारत 
धवा संवाददाता राजूराम पटेल एक तरफ कोरोना वायरस महामारी  और   दूसरी ओर गर्मी के मौसम में पानी के लिए आम लोगों के साथ ही पशु पक्षी भी परेशान हो रहे है। ऐसे में सामाजिक कार्यकर्ता राजू राम पटेल धवा ने सोशल मीडिया ग्रुप के माध्यम से युवाओं को दूसरे दिन जागरूक कर  पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करने का वीडा उठाया है। पूरे प्रदेश के युवाओं ने अपने हर  स्थान पर पक्षियों के लिए पानी के पात्र रख रहे है, जहां लोग उनमें नियमित पानी डालने का सकल्प ले रहे। इसी प्रकार ओपजी की ढाणी में  कवीता, रवीना ,लक्ष्य पटेल पुत्र- पुत्री मेराराम पटेल   नें मुख बंदीर पक्षियों के लिए प्लास्टिक का परिंदा लगाकर हर समय पानी डालने का संकल्प लिया,  वही डा सुजान चौधरी ने विशाला गांव में पक्षियों के पानी के लिए पात्र लगाए अजबाराम  कंलबी विशाला  ने अपने खेत व घर  में यह पात्र लगाए जहां वह नियमित रूप से पूरी गर्मी में पानी भरते रहेगे। वही देवाराम चौधरी हरमू ने  पक्षियों के लिए परिंदे लगाए ! इसी प्रकार मूल की ढाणी से शिवाराम पटेल ने मोर को अपने हाथों से रोज दाना खिलाने का संकल्प लिया !  रोहिचा खुर्द से अशोक दर्जी ने अपने हाथ से बंदर को खाना खिलाया ! वही जैसावास में  मेवाराम, हेवन, रेखा, संगीता पुत्र- पुत्री जोमताराम पटेल के नेत्तृव में मुख बंदीर  पक्षियों के लिए स्टील का परिंदा लगाकर हर समय पानी डालने का संकल्प लिया ! इसी तरह  कल्याणपुर से थानाराम लोल  खीपली खेड़ा में पक्षियों के  लिए पानी की कुंडी बनाकर पानी डालने का संकल्प लिया !
 सामाजिक कार्यकर्ता व पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजूराम पटेल धवा ने बताया कि लोग तो कहीं से भी अपने लिए पानी की व्यवस्था कर लेते है, लेकिन पक्षियों के लिए यह करना मुश्किल होता है। उनका कहना है वनों  के बीच में जलाशन न होने पर पक्षियों की समस्या और बढ़ जाती है।



ऐसे में युवाऔ ने इनके लिए पानी की व्यवस्था करने का काम प्रारंभ किया है।  पटेल धवा उन्होंने बताया कि युवाऔ ने अब तक  100 स्थानों पर पक्षियों के पेयजल के लिए पात्र लगाए गये। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से भी अपने घरों पर पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था करने की बात कहीं है।
और नया पुराने