बाबा साहब अम्बेडकर की जयंती पर राजस्थान शिक्षक संघ (अम्बेडकर) उपशाखा लूणी द्वारा कल किया जायेगा राशन सामग्री का वितरण

बिरामी जोधपुर।। एक आईना भारत

राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर लूणी के ब्लॉक अध्यक्ष सोमाराम पंवार ने बताया कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के 129 वी जयंती पर कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये लॉक डाउन के दौरान सबसे ज्यादा बेघर,निर्धन,जरूरतमंद परिवार और अप्रवासी श्रमिकों को राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर) लूणी शाखा के आह्वान पर 100 से अधिक राशन किट वितरित किए जाएंगे। संघठन के जिला उपाध्यक्ष किस्तुर राम सजाड़ा ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखते हुये एक टीम बनाकर चिन्हित परिवारों को राशन सामग्री वितरित की जाएगी,जिसमें पपाराम राठौड़, कपिल रावल,प्रधान राम सजाड़ा,मुनाराम सेवाल,पोकर राम भाटी,पुखराज मोंगस,पप्पाराम सरगरा, गोपाराम डांगी,कमलेश उज्ज्वल,मंजु यादव,टीना मेघवाल,महेंद्र बिरामी,दिनेश सजाड़ा के द्वारा अलग-अलग टीमें बनाकर राशन सामग्री वितरित की जाएगी। उपशाखा लूणी के कोषाध्यक्ष मदनलाल डांगी ने बताया कि बाबा साहब अंबेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि  इन जरूरत परिवारों को राशन सामग्री वितरित करके ही दी जा सकती हैं इसी के क्रम में 50 से अधिक शिक्षकों ने अपनी श्रदानुसार आर्थिक सहयोग किया जिसके 100 से अधिक राशन किट तैयार करके वितरित किये जायेंगे। जिला मंत्री राजू राम सजाड़ा ने बताया की बाबा साहब की जयंती पर लूणी शाखा के शिक्षकों के द्वारा जरूरत परिवार के लिए किये गये सहयोग के लिये सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया तथा संघठन हमेशा संकट के समय शिक्षकों तथा असहाय, बेघर व निर्धन परिवारों के सहयोग के लिये तैयार रहेगा।
और नया पुराने