किट वितरण के साथ ग्राम पंचायत में सेनेटराइस का छिड़काव

भैंसवाड़ा । आहोर । श्रवण माली, एक आईना भारत 



कोरोना के प्रकोप में दिहाड़ी मजदूरों की जरूरत की पूर्ति हेतु सरपंच तो अपने ग्राम पंचायत का ध्यान रख ही रहे है उसी तरह गांव के भामाशाह भी पीछे नही है । ग्राम पंचायत भैंसवाड़ा में सरपंच लीला देवी मेघवाल की प्रेरणा और निर्देशन में ग्राम पंचायत निवासी पूनमाराम पुत्र गलबाराम सुथार द्वारा दिहाड़ी मजदूरों एवम जरूरत मन्द जनता को खाद सामग्री वितरित की गयी । प्राप्त जानकारी के अनुसार सरपंच लीला देवी के प्रेरणा से पूनमाराम द्वारा कुल 25 किट जरूरत मन्द लोगो को वितरित किये गए ।


गांव को करवाया सेनेटराइस 
ग्राम पंचायत भैंसवाड़ा में सरपंच उपसरपंच ओर ग्राम सेवक के निर्देशन में सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए पूरी ग्राम पंचायत में ड़ोर टू डोर सेनेटराइस का छिड़काव करवाया गया । इस मौके पर सरपंच लीला देवी, उप सरपंच गणपत सिंह बालोत, ग्राम सेवक सुनील कुमार, गोपाराम, वार्ड पंच सुलेमान, तेजाराम चौधरी, गोविंद माली, एवम एबीवीपी युवा कार्यकर्ता गणपत माली, प्रवीण माली, श्रवण माली भी उपस्थित रहे ।
और नया पुराने