सोलंकी कोरोना कर्मवीर यौद्धा सम्मान से सम्मानित।

सोलंकी कोरोना कर्मवीर यौद्धा सम्मान से सम्मानित।

संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित

सिवाना :- उपखंड क्षेत्र के निकटवर्ती मोकलसर  निवासी कानू सोलंकी को भीम सेना द्वारा कोरोना कर्मवीर यौद्धा सम्मान से ऑनलाइन नवाजा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोलंकी ने कोरोना वैश्विक महामारी में अतुलनीय एवम अनुकरणीय सेवाएं दी। सोलंकी ने इस आपदा में अम्बेडकर विकास संस्थान व भीम आर्मी सिवाना के बैनर तले आम नागरिकों हेतु खाद्यान सामग्री की व्यवस्था पूरे क्षेत्र में की गयी जो कि सराहनीय कदम हैं, सोलंकी ने भीम सेना का आभार प्रकट करते हुए कहा कि संगठन द्वारा इस प्रकार से ऑनलाइन सम्मानित कर हौंसला आफजाई करना तारीफ ऐ काबिल हैं ऐसे में युवाओं में कोरोना में सेवा करने का हौंसला बढ़ेगा।
और नया पुराने