प्रशासन को प्रोटेक्शन के लिए बाटे निशुल्क किट*


संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित

 सिवाना :-  स्थानीय उपखंड व तहसील कार्यालय प्रांगण में भामाशाह संपतराज चंदनमल जिनाणी बागरेचा परिवार हाल बेंगलुरु के सहयोग से कोरोना वायरस महामारी के तहत लोक डाउन के दरमियान लगातार सेवाए दे रहे प्रशासनिक विभाग के योद्धाओं को प्रोत्साहित करने एवं उनके आत्मरक्षा के लिए स्थानीय व्यापार संघ अध्यक्ष महेश कुमार नाहटा के नेतृत्व में शांतिलाल देवासी व मदनलाल मेघवाल की टीम ने प्रत्येक योद्धाओं को निशुल्क किट वितरित किए। जिसमें 10 मास्क, हैंड सैनिटाइजर एवं कोरोना संक्रमण प्रोटेक्शन हेतु होम्योपैथिक की 2 माह की दवाईया प्रत्येक योद्धाओं को निशुल्क वितरित की गई।इस अवसर पर अपने उद्बोधन में व्यापार संघ अध्यक्ष महेश कुमार नाहटा ने सिवाना उपखंड मुख्यालय की कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु  प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीम द्वारा भीषण गर्मी में सेवाभाव के साथ सराहनीय कार्यों की बदौलत कस्बे में एक भी कोरोनो संक्रमण पॉजिटिव मरीज नहीं मिलने के कार्य की प्रशंसा करते हुए उन्हें इस लंबी लड़ाई में और अधिक सतर्कता के साथ सेवा कार्य करने पर बल देते हुए संपूर्ण योद्धाओं को प्रोत्साहित किया।इस दौरान उपखंड अधिकारी प्रमोद सीरवी पर तहसीलदार शंकरलाल गर्ग ने भामाशाह संपतराज जीनाणी व समाजसेवी महेश कुमार नाहटा को प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों का हौसला बढ़ाने एवं  प्रोत्साहित करने के लिए आभार व्यक्त किया।
और नया पुराने