आहोर: व्यापारी से मारपीट कर 22 हजार 300 रुपए और आधार कार्ड लूटा, पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग
आहोर। क्षेत्र के छिपरवाड़ा चौराहे पर सोमवार शाम को एक कपड़ा व्यापारी के साथ मारपीट और लूट की घटना सामने आई है। पीड़ित व्यापारी ने पांच आरोपियों के खिलाफ आहोर थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनेश कुमार पुत्र करणाराम देवासी, निवासी मेल उपरला तहसील आहोर, जो आहोर में कपड़े की दुकान चलाते हैं, रोजाना गांव से आहोर आना-जाना करते हैं। दिनांक 4 नवंबर 2025 की शाम वे दुकान बंद कर ग्राम छिपरवाड़ा चौराहे पर मोटरसाइकिल का इंतजार कर रहे थे। उसी दौरान शराब के नशे में धुत्त पांच युवक वहां पहुंचे और व्यापारी से झगड़ा शुरू कर दिया। पीड़ित के अनुसार, आरोपियों किशोर पुत्र गोपाराम भील, सुरेश पुत्र चुनाराम भील, वागाराम पुत्र सकाराम भील, भरत पुत्र हेमताराम भील और ओमाराम पुत्र हनराराम भील, सभी निवासी छिपरवाड़ा, ने पहले उससे पूछताछ के बहाने कहासुनी की और फिर मारपीट कर दी। आरोपियों ने पीड़ित को डराया-धमकाया और उसके पास रखे 22,300 रुपए नकद व आधार कार्ड छीन लिए। घटना के दौरान उसके बड़े भाई और आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर व्यापारी को बचाया, रात ज्यादा होने की वजह से दूसरे दिन आहोर थाने में रिपोर्ट दी,