तखतगढ़ थाना अलर्ट मोड पर, सुरक्षा सप्ताह में सख्त कार्रवाई जारी
रिपोर्ट – सोहनसिंह रावणा, तखतगढ़
तखतगढ़। बढ़ती आपराधिक घटनाओं और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से तखतगढ़ थाना पुलिस इन दिनों पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। सुरक्षा सप्ताह अभियान के तहत पुलिस टीम द्वारा नगर एवं आसपास के क्षेत्रों में सुबह और शाम दोनों समय गश्त की जा रही है, साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
थाना प्रभारी प्रवीण कुमार आचार्य के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल मकसूद खान सहित समस्त थाना स्टाफ मय जाब्ता सक्रिय रहा। टीम ने नगर के प्रमुख मार्गों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में वाहनों की जांच कर कई दोपहिया वाहनों के चालान बनाए तथा संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ भी की।
थाना प्रभारी ने बताया कि यह अभियान केवल चालान कार्रवाई तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका मुख्य उद्देश्य आमजन में सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और अपराध पर अंकुश लगाना है। उन्होंने कहा कि पुलिस निरंतर क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर पैनी नजर रखे हुए है ताकि तखतगढ़ क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था कायम रह सके।