आहोर में विवाहिता की संदिग्ध मौत, दहेज प्रताड़ना का आरोप

 आहोर में विवाहिता की संदिग्ध मौत, दहेज प्रताड़ना का आरोप

पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों ने शव लेने से इंकार किया, जल्द न्याय दिलाने की मांग की



आहोर - आहोर क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। पीहर पक्ष ने ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना, मारपीट और हत्या का गंभीर आरोप लगाया है। विवाहिता की मौत की खबर मिलते ही परिवार और इलाके के लोग मॉर्च्युरी पहुंचे।

शव लेने से या इंकार

शनिवार दोपहर तक मृतिका का पोस्टमॉर्टम कर दिया गया, लेकिन परिजन अब भी मॉर्च्युरी के बाहर बैठे हैं और शव लेने से इंकार कर रहे हैं। मृतका गुड़िया कुमारी भील की मौत को लेकर पीहर पक्ष और समाजजनों में आक्रोश बना हुआ है।



पति,सास और ससुर के खिलाफ मामला दर्ज

थानाधिकारी करण सिंह ने बताया- शुक्रवार शाम करीब 7 बजे सूचना मिली थी कि आहोर अस्पताल के बाहर एक तूफान गाड़ी में एक विवाहिता का शव रखा हुआ है और परिजन वहीं मौजूद हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और प्राथमिक जानकारी जुटाकर शव को मॉर्च्युरी में रखवाया गया। शनिवार सुबह परिजन फिर मॉर्च्युरी पहुंचे और समझाइश के बाद ससुराल पक्ष पर कार्रवाई की मांग करते हुए पति, सास और ससुर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने दहेज हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



न्याय की मांग को लेकर धरन पर बैठा परिवार

मृतका गुड़िया कुमारी भील को शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में पीहर पक्ष आहोर अस्पताल लेकर पहुंचा था, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। परिजनों का आरोप है कि दहेज प्रताड़ना के कारण ही उसकी मौत हुई। इस बीच, भील समाज व परिजन मॉर्च्युरी के बाहर न्याय की मांग को लेकर धरने पर डटे हुए हैं और शव उठाने से इंकार कर रहे हैं। पुलिस और प्रशासन स्थिति पर नजर रखे हुए है व शांति बनाए रखने का प्रयास किया जा रहा है।

सात महीने पहले हुई थी शादी

मृतका की पहचान 23 वर्षीय गुड़िया कुमारी के रूप में हुई है जो गोगरा, तखतगढ़ के पास की निवासी थी। गुड़िया की शादी को केवल सात महीने हुए थे और उसकी ससुराल गुड़ा बालोतन, आहोर में था। पीहर पक्ष का आरोप है कि ससुराल वाले गुड़िया को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे और उसकी हत्या की गई है।



गुड़िया ने रोते हुए किया था पीहर में फोन

मृतका की बहन ने बताया- दोपहर करीब 3 बजे गुड़िया ने उसे फोन किया था। फोन उठाते ही वह रोने लगी और अपनी मां से बात करने की जिद करने लगी, लेकिन उनकी मां काम पर गई थी। बहन ने बताया कि मैंने गुड़िया को मां के घर आने के बाद बात करवाने की बात कही। इसके बाद जब गुड़िया को दोबारा फोन किया तो ससुराल वालों ने फोन काट दिया और कई घंटों तक उनसे संपर्क नहीं हो पाया।

ससुर ने फोन कर दी बीमार होने की जानकारी

पीहर पक्ष का कहना है कि शाम लगभग 7 बजे गुड़िया के ससुर का फोन आया, जिसमें बताया गया कि गुड़िया अचानक बीमार हो गई है। परिजन तुरंत ससुराल पहुंचे लेकिन तब तक गुड़िया मृत अवस्था में मिली।

​​​​

और नया पुराने

Column Right

Facebook