आहोर विधायक राजपुरोहित ने रामा गांव के सुभद्रा माता मंदिर में चोरी की घटना का किया मौका मुआयना; पुलिस को अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी के दिए सख्त निर्देश
आहोर | जालौर
आहोर विधानसभा क्षेत्र के रामा गांव स्थित सुभद्रा माता मंदिर में हाल ही में हुई चोरी की घटना ने ग्रामीणों में गहरा आक्रोश पैदा कर दिया है। इसी संबंध में रविवार को आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित स्वयं मौके पर पहुंचे और मंदिर परिसर का विस्तृत निरीक्षण किया। विधायक ने ग्रामवासियों से चोरी की घटना के समय, संदिग्ध गतिविधियों और संभावित चोरी गए सामान के संबंध में विस्तृत जानकारी ली।
पुलिस को दिया सख्त संदेश—“आस्था स्थलों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता”
निरीक्षण के बाद विधायक राजपुरोहित ने मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंदिर में हुई चोरी को अत्यंत गंभीरता से लें। उन्होंने कहा कि आस्था के केंद्रों पर इस प्रकार की घटनाएं बेहद चिंताजनक हैं और इन्हें किसी भी रूप में सहन नहीं किया जाएगा।
विधायक ने पुलिस को जल्द से जल्द अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी सुनिश्चित करने तथा मंदिर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि आवश्यकता हो तो वहां अतिरिक्त पुलिस गश्त भी बढ़ाई जाए।
जनसुनवाई में सामने आई ग्रामीणों की समस्याएं
मौका मुआयने के बाद विधायक राजपुरोहित ने स्थल पर ही जनसुनवाई आयोजित की। ग्रामीणों ने बिजली, सड़क, पानी, सुरक्षा और जनसुविधाओं से जुड़ी कई शिकायतें उनके सामने रखीं।
विधायक ने प्रत्येक समस्या को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता की सुरक्षा और सुविधा राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
ग्रामीणों ने जताया आभार
मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे, जिनमें भाजपा मंडल अध्यक्ष अमरसिंह टोड़मी, दिनेशसिंह राठौड़, भोपाजी भाकरराम देवासी, भोपाजी लाखाराम देवासी, लालसिंह, सोहनसिंह, हड़मतसिंह, विशनसिंह, कानसिंह, भीमाराम भील, चौथाराम मीणा, कानाराम, रूपाराम सेन, शिवराजसिंह, उमराम मीणा, गोरसिंह, करणसिंह सहित अन्य लोग शामिल थे।
ग्रामीणों ने चोरी की घटना पर विधायक के त्वरित मौके पर पहुंचने और अधिकारियों को सख्त निर्देश देने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।