तखतगढ़ के खेड़ावास मोहल्ले में चोरी की वारदात: मकान का ताला तोड़कर चांदी के आभूषण और नकदी लेकर फरार हुए चोर
रिश्तेदारी में गए परिवार की गैरमौजूदगी का उठाया फायदा, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
रिपोर्ट – सोहनसिंह रावणा, तखतगढ़
तखतगढ़ कस्बे के खेड़ावास मोहल्ले में शुक्रवार देर रात चोरी की एक और वारदात ने लोगों को चौंका दिया। अज्ञात चोरों ने एक बंद मकान का ताला तोड़कर नकदी और चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। घटना उस समय की है जब मकान मालिक अपने परिवार सहित रिश्तेदारी में गया हुआ था।
जानकारी के अनुसार, अल्पेश कुमार पुत्र हताराम माली, निवासी खेड़ावास मोहल्ला, ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह अपने परिवार सहित किराये के मकान में निवास करता है। दिनांक 2 नवम्बर 2025 को वह हनुमानगढ़ में एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए परिवार सहित गया था।
जब वह 5 नवम्बर की सुबह लगभग तीन बजे घर लौटा, तो उसने देखा कि मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ है। अंदर जाकर देखा तो किचन और कमरों के ताले भी टूटे हुए थे और अलमारी का सामान बिखरा पड़ा था। जांच करने पर पता चला कि चोर अलमारी में रखे चांदी के आभूषण — जिनमें एक अंगूठी, एक मंगलसूत्र, बच्चों की दो अंगूठियाँ, — के साथ लगभग तीस हजार रुपये नकद और बच्चों की गुल्लक लेकर फरार हो गए।
पीड़ित ने तुरंत पुलिस थाना तखतगढ़ में अज्ञात चोरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।
पुलिस जुटी जांच में
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया। टीम ने आस-पास के घरों और सड़कों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू की है। पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच के आधार पर चोरों ने परिवार की गैरमौजूदगी का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दिया है।