संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित
पूर्व सांसद ने किया सागवाड़ा विधानसभा के बर्बोदनिया व छाणी पंचायत में मनरेगा कार्यो का औचक निरीक्षण
श्रमिको की संख्या बढ़ाने कलक्टर से की वार्ता
डूंगरपुर :- वैश्विक महामारी कोविड-19 कोरोना के चलते प्रवासी श्रमिक जो घर लौट चुके है जिन्हें मनरेगा कार्यो में प्राथमिकता से रोजगार उपलब्ध करा उन्हें राहत पहुंचाए यह उदगार कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता व पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा ने आज 26 मई को सागवाड़ा विधानसभा के पंचायत समिति सागवाड़ा में ग्राम पंचायत बर्बोदनिया व छाणी पंचायत में चल रहे महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के कार्यो का औचक निरीक्षण करते हुए व्यक्त किए।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जिस प्रकार प्रदेशवासियो की सुरक्षा व बेरोजगारों के लिए रोजगार उपलब्ध करा जो कार्य किए है वो सराहनीय है।प्रदेश में सरकार के हर विभाग में राहत कार्य शुरू हैं जिसमे लाखो लोग रोजगार पर लगे हुए है।
भगोरा ने कहा कि 1900 करोड़ रुपए का बजट जारी कर मनरेगा कार्यो को तत्काल शुरू किया गया है जिससे लोगो को काफी राहत मिल रही है।उन्होंने श्रमिको से वार्ता कर मजदूरी के भुगतान की जानकारी भी ली जिसमे श्रमिको ने बताया कि उन्हें भुगतान समय पर मिल रहा है तथा प्रवासी श्रमिक घर लौटे है उन्हें भी रोज़गार उपलब्ध कराया जाएं।जिस पर भगोरा ने सरपंचो को भी निर्देश दिए कि वें प्रवासी श्रमिक जो घर लौट चुके है जिन्हें पूरी प्राथमिकता से रोजगार उपलब्ध कराया जाएं साथ ही शोसल डिस्टेंस का पालन करते हुए मास्क व सेनिटाइजर का उपयोग व श्रमिको के लिए छाया, मेडिकल व पानी की व्यवस्था भी कार्य स्थल पर मुहैया हो इसका पूरा ख्याल रखा जाएं।पूर्व सांसद भगोरा ने जिला कलक्टर कानाराम से दूरभाष पर वार्ता कर जिले में श्रमिकों की संख्या बढ़ाने व पक्के निर्माण कार्य 40-60 का रेशो मेंटन करते हुए जिले की सभी ग्राम पंचायतों खासकर (नव गठित पंचायतो) में मांग के आधार पर प्राथमिकता देते हुए कार्यो को अविलंब स्वीकृति देने का आग्रह भी किया।इस अवसर पर सागवाड़ा उत्तर मण्डल ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देवीलाल फलोत, छाणी सरपंच व युथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष कैलाश रोत, बरबोदनिया सरपंच महेंद्र सरपोटा, देवीसिंह वरदा , पूर्व ब्लॉक उपाध्यक्ष व उप संरपंच गोविंद पुंजोत, वरिष्ठ नेता हीराभाई , छाणी उपसरपंच भोगीलाल ,रमणलाल आदि साथ मे मौजूद रहे।
Tags
ahore
badmer
ekaainabharat
gajendraekaainabharat
jalore
Jodhpur
mirror india news
nagour
pali
Rajasthan
Rajasthan News